Maha Kumbh 2025: कारोबारी गौतम अदाणी ने परिवार संग लगाई कुंभ में डुबकी, बेटे की शादी को लेकर कहा नहीं बुलाएंगे किसी भी सेलिब्रिटी को, बताया ये कारण
- byShiv
- 22 Jan, 2025

इंटरनेट डेस्क। प्रयागराज महाकुंभ मंे करोड़ों की संख्या में लोग आस्था की डूबकी लगा रहे है। हर दिन कोई ना कोई बड़ा वीआईपी भी यहां आकर महाकुंभ में डुबकी लगा रहा है। ऐसे में अरबपति कारोबारी गौतम अदाणी ने मंगलवार को कुंभ में डुबकी लगाई और पूजा पाठ के बाद लोगों को भोजन करवाया। वैसे आपको बता दें कि उनके छोटे बेटे जीत का विवाह अगले महीने सात फरवरी को होने जा रहा है। यह शादी सादे समारोह में की जाएगी। जानकारी के अनुसार, इस शादी में किसी सेलिब्रिटी को न्यौता नहीं दिया जाएगा।
शादी को लेकर क्या कहा अदाणी ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो प्रयागराज महाकुंभ में गंगा स्नान करने अपने परिवार के साथ अदाणी ने अपने बेटे जीत की शादी सूरत के हीरा व्यापारी जैमिन शाह की बेटी दिवा शाह से किए जाने के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि यह एक बहुत सामान्य विवाह होगा जैसे आम लोग करते हैं। गौतम अदाणी ने प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में परिवार के साथ गंगा आरती के बाद कहा कि मेरा लालन पालन आम लोगों की तरह हुआ है। मां गंगा के आशीर्वाद से जीत भी यहां है। यह विवाह एक सामान्य और पारंपरिक ढंग से होगा। उन्होंने कहा कि शादी में सिर्फ परिवार के लोग ही शामिल होंगे। उनके साथ उनकी पत्नी प्रीति अदाणी, बेटे करन और जीत, बहू परिधि और पोती कावेरी भी साथ थी।
पूर्जा अर्चना की
महाकुंभ में अदाणी परिवार ने इस्कॉन में महाप्रसाद सेवा में प्रतिभाग करने के बाद हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की। इस महाप्रसाद सेवा में अदाणी समूह प्रतिदिन एक लाख से अधिक लोगों को निःशुल्क भोजन वितरण कर रहा है।
pc- www.indiatv.in