Maha Kumbh 2025: भीड़ को देखते हुए महाकुंभ मेला आगे बढ़ेगा या नहीं हो चुका हैं साफ, डीएम ने कर दिया सब कुछ क्लियर
- byShiv
- 19 Feb, 2025
इंटरनेट डेस्क। महाकुंभ मेला अपने अंतिम पड़ाव की और हैं, 26 फरवरी महाशिवरात्रि स्नान के दिन यह पूर्ण हो जाएगा। लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर इसके बढ़ाए जाने को लेकर अफवाह फैली हुई है। ऐसी खबरें और जानकारी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं की कुंभ मेले में भीड़ को देखते हुए प्रयागराज महाकुंभ को सरकार और मेला प्रशासन ने बढ़ा दिया है। अब महाकुंभ मार्च तक चलेगा। हालांकि इस पर सरकार और प्रयागराज डीएम ने साफ कर दिया हैं की इन अफवाहों पर ध्यान ना दें।
क्या कहा डीएम ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो प्रयागराज डीएम रविंद्र मादंड़ ने कहा कि महाकुंभ बढ़ाने जाने का कोई आदेश नहीं जारी हुई है। उन्होंने सोशल मीडिया में चल रही खबरों को अफवाह बताया है। डीएम ने कहा कि महाकुंभ मेले का शेड्यूल मुहूर्त के अनुसार जारी होता है। यह पहले से तय होता है। महाकुंभ का समापन तय 26 फरवरी को होगा। इस बीच श्रद्धालु स्नान करने आ रहे हैं और उनकी सुविधाओं का ध्यान रखा जा रहा है।
किसी भी अफवाह पर नहीं दे ध्यान
मीडिया रिपोटर्स की माने तो प्रयागराज डीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस तरह की किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। महाकुंभ में स्नान करने के बाद अपने घरों को लौटें, इसका इंतजाम किया जा रहा है। डीएम ने कहा कि दारागंज में प्रयाग संगम स्टेशन पीक डेज में पहले भी बंद करते आए हैं। यह स्टेशन मेले से सटा हुआ है, इसलिए यहां ज्यादा भीड़ इकट्ठा न हो, इसके कारण बंद किया गया है। उन्होंने कहा कि यह सरकार और जिला प्रशासन के लिए ऐतिहासिक अवसर है। मुख्यमंत्री जी के मार्गदर्शन पर हम सभी गतिविधियों को सामान्य रूप से संचालित कर रहे हैं।
pc- tv9






