Maha Kumbh 2025: महाशिवरात्रि पर महाकुंभ का आज अंतिम स्नान जारी, जमकर उमड़ रहे श्रद्धालु, एजेंसिया अलर्ट पर
- byShiv
- 26 Feb, 2025

इंटरनेट डेस्क। प्रयागराज में दिनों से चल रहा महाकुंभ आज समाप्त होने वाला हैं। शाम तक जो भी श्रद्धालु स्नान करना चाहेंगे वो स्नान पूजा पाठ कर सकेंगे। उसके बाद प्रयागराज में चल रहा महाकुंभ आज समाप्त हो जाएगा। अब तक, समाज के हर वर्ग के लगभग रिकॉर्ड 64 करोड़ लोगों ने प्रयागराज के त्रिवेणी संगम पर पवित्र डुबकी लगाई है। वहीं आज महाशिवरात्रि के दिन अंतिम स्नान के लिए भारी इंतजाम किए गए हैं। संगम पर स्नान करने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। लगभग 45 लाख से ज्यादा ने स्नान कर लिया है।
लगाए गए हैं अधिकारी
महाकुंभ में शासन के निर्देश पर विशेष तौर पर तैनात वरिष्ठ आईएएस अधिकारी डॉ. आशीष कुमार गोयल ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि महाशिवरात्रि पर शहर के सभी शिवालयों और महाकुंभ क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा और व्यवस्थाओं को पुख्ता किया जाएं। अंतिम स्नान पर्व के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए सभी सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। यह निर्देशित किया गया है कि मेला क्षेत्र और प्रमुख शिवालयों में सुरक्षा व्यवस्था के लिए विशेष प्रबंध किए जाएं।
श्रद्धालु नजदीक के घाट पर करेंगे स्नान
वही प्रशासन की और से महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए महाकुंभ पुलिस ने ऐसा प्लान बनाया है, जिससे वह नजदीक के घाट पर स्नान कर सकेंगे। इसके लिए सभी दिशाओं से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग घाट निर्धारित किए गए हैं। पुवहीं शहर की यातायात व्यवस्था पर विशेष जोर देते हुए कहा कि ट्रैफिक डायवर्जन और रूट प्लान को प्रभावी रूप से लागू किया गया है। मंगलवार शाम छह बजे से पूरे मेला क्षेत्र को नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया है, जिसके तहत किसी भी वाहन का मेला क्षेत्र में प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।
pc- good news today