Maha Kumbh 2025: पीएम मोदी ने 5 फरवरी को ही क्यों चुना महाकुंभ स्नान के लिए? जान लेंगे इस दिन का महत्व तो फिर जाएंगे आप भी इसी दिन
- byShiv
- 23 Jan, 2025

इंटरनेट डेस्क। प्रयागराज में संगम के तट पर महाकुंभ लगा हैं और ऐसे में यहां करोड़ों की संख्या में लोग स्नान कर रहे है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 फरवरी को कुंभ मेला में स्नान करने के लिए आएंगे। इस यात्रा के लिए सारी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। बता दें कि इस दिन दिल्ली में चुनाव भी हैं, लेकिन प्रधानमंत्री ने कुंभ स्नान के लिए इस खास दिन को चुना है। ऐसे में अब हर कोई यह पूछ रहा हैं पीएम मोदी ने महास्नान के दिन छोड़कर ही पांच फरवरी का दिन क्यों चुना है। जबकि मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी जैसे प्रमुख स्नान के दिन भी थे।
क्या हैं इसके पीछे का कारण
मीडिया रिपोटर्स की माने तो 5 फरवरी का दिन माघ मास की गुप्त नवरात्रि की अष्टमी तिथि है जो धार्मिक दृष्टि से काफी शुभ और पवित्र माना जाता है, इस दिन तप, ध्यान और साधना करने के लिए विशेष पुण्य की प्राप्ति होती है और इस दिन को विशेष रूप से पूजा और अनुष्ठान के लिए माना गया है। कुंभ मेला में स्नान करना न केवल शारीरिक शुद्धता के लिए महत्वपूर्ण होता है बल्कि ये आत्मिक शुद्धता और पुण्य की प्राप्ति के लिए भी बेहद लाभकारी माना जाता है। माघ मास की अष्टमी तिथि पर कुंभ स्नान का विशेष महत्व होता है।
इसलिए चुना ये खास दिन
पीएम मोदी का इस दिन कुंभ स्नान के लिए आना बहुत ही खास है क्योंकि ये तिथि धार्मिक दृष्टि से बहुत ही अहम मानी जाती है। मोदी जी ने अपनी यात्रा के लिए इस दिन को चुना है जो कि उनके धार्मिक आस्था और कुंभ मेले के प्रति सम्मान को दर्शाता है। वैसे प्रधानमंत्री की इस यात्रा से न केवल धार्मिक महत्व बढ़ेगा बल्कि कुंभ मेले को सांस्कृतिक और धार्मिक दृष्टि से भी ज्यादा महत्व मिलेगा।
pc- jagran