Mahakumbh 2025: महाकुंभ के आखिरी दो दिन, महाशिवरात्रि के स्नान को लेकर प्रशासन अलर्ट पर, नो व्हीकल जोन किया गया घोषित
- byShiv
- 25 Feb, 2025

इंटरनेट डेस्क। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे भव्य और दिव्य महाकुंभ के समापन में महज दो दिन का समय बचा है। महाकुंभ का आज 44वां दिन है, 26 फरवरी यानी के शिवरात्रि को स्नान के साथ ही 13 जनवरी से शुरू हुए आस्था के इस पर्व का समापन हो जाएगा। मीडिया रिपोटर्स की माने तो अब तक 67 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। श्रद्धालु लगातार स्नान के लिए प्रयागराज पहुंच रहे हैं. महाकुंभ में पहुंच रहे श्रद्धालुओं की भीड़ ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
शिवरात्रि को लेकर बनाया ये प्लॉन
26 फरवरी को महाशिवरात्रि के स्नान के लिए भक्तों की भारी भीड़ का प्रयागराज पहुंचना जारी है। जिसकी वजह से शहर में भारी जाम भी लगा हुआ है। आपको बता दें कि महाकुंभ के आखिरी स्नान को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह दिख रहा है। महाकुंभ में 26 फरवरी को महाशिवरात्रि और आखिरी स्नान के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने का अनुमान है। जिला प्रशासन और मेला प्रशासन की और से स्नान के लिए बड़े स्तर पर तैयारियां की गई हैं। श्रद्धालुओं का महाकुंभ का अनुभव सुखद रहे इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं।
प्रयागराज में ट्रैफिक का हाल जानिए?
महाशिवरात्रि और महाकुंभ के आखिरी स्नान को लेकर श्रद्धालु लगातार प्रयागराज पहुंच रहे हैं. सोमवार की शाम रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों से संगम जाने वाले रास्तों पर वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई थीं। मेला प्रशासन का अनुमान है कि सोमवार से लेकर मंगलवार शाम तक तीन करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगा सकते हैं। वहीं आज से फिर से संगम तक वाहनों की नो एंट्री शुरू हो चुकी हैं।
pc- ndtv.in