Mahakumbh 2025: महाकुंभ का आधिकारिक समापन समारोह, सीएम योगी ने अरैल घाट पर की साफ-सफाई, संगम घाट पर की पूजा-अर्चना

इंटरनेट डेस्क। महाकुंभ के समापन पर सीएम योगी आदित्यनाथ प्रयागराज पहुंचे है। यहां उन्होंने श्रमदान करते हुए झाड़ू लगाकर अरैल घाट पर साफ-सफाई की और फिर संगम घाट पर जाकर पूजा-अर्चना की। इससे पहले प्रयागराज पहुंचे केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेलवे कर्मियों से मुलाकात की और उन्हें कुंभ में शानदार काम करने के लिए धन्यवाद दिया।

रेल मंत्री ने कहा कि मैं पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देना चाहता हूं जिनके नेतृत्व में इतना भव्य आयोजन हुआ। सभी के सहयोग से हम घनिष्ठ समन्वय के साथ काम कर पाए।

बता दें कि प्रयागराज में संगम के पावन तट पर 13 जनवरी से शुरू हुआ महाकुंभ मेला बुधवार को महाशिवरात्रि के शाही स्नान के साथ ही संपन्न हो गया है। 45 दिन तक चले इस महाकुंभ में 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पहुंचे जो एक रिकॉर्ड है। आज त्रिवेणी के तट पर महाकुंभ का आधिकारिक समापन समारोह हो रहा है जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल हुए हैं।

pc- aaj tak