Manipur: मणिपुर में राष्ट्रपति शासन के लिए लगी लगी राज्यसभा में सुबह चार बजे मुहर, गृहमंत्री ने बताया....
- byShiv
- 04 Apr, 2025
इंटरनेट डेस्क। मणिपुर में राष्ट्रपति शासन को लेकर राज्यसभा में शुक्रवार सुबह चार बजे तक चर्चा हुई। चार बजे राज्यसभा में मणिपुर में राष्ट्रपति शासन की पुष्टि करने वाले सांविधिक संकल्प को पारित कर दिया गया। इसे एक दिन पहले लोकसभा में भी पारित कर दिया गया था।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मणिपुर से संबंधित प्रस्ताव को पारित करने के लिए सदन में पेश किया था। इसके बाद उच्च सदन ने ध्वनिमत से इसे पारित कर दिया। मणिपुर में 13 फरवरी को राष्ट्रपति शासन लागू किया गया था।
गृह मंत्री अमित शाह ने सांविधिक संकल्प के संबंध में कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के अनुरूप दो महीने के अंदर ही इसे सदन में अनुमोदन के लिए लाया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार की पहली चिंता मणिपुर में शांति स्थापित करने की है। उन्होंने कहा कि पिछले चार महीनों में मणिपुर में एक भी मौत नहीं हुई है। हालांकि, उन्होंने इस बात को स्वीकारा कि मणिपुर हिंसा में अब तक 260 लोगों की मौत हो चुकी है।
pc-freepressjournal.in






