Manish Sisodia: केजरीवाल की गैरमौजूदगी में मनीष सिसोदिया को बनाया जा सकता हैं दिल्ली का सीएम! हो गया हैं फैसला....
- byEditor
- 14 Aug, 2024
इंटरनेट डेस्क। दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया जेल से बाहर आ चुके हैं और उन्होंने आते ही आप पार्टी के सभी विधायकों के साथ में सीएम केजरीवाल के आवास पर मुलाकात की है। इसके बाद अब उन्होंने एक और बड़ा बयान दिया हैं और वो ये कि वो किसी भी भूमिका को निभाने के लिए तैयार है। जानकारी के अनुसार सिसोदिया ने कहा कि मुझे कोई जल्दबाजी नहीं है। चुनाव होने वाले हैं और मैं किसी भी भूमिका के लिए तैयार हूं।
क्या कहा और सिसोदिया ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो सिसोदिया ने कहा कि वह पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता हैं और जो भी भूमिका उनके सामने रखी जाएगी वह उसे निभाएंगे। एक इंटरव्यू के दौरान मनीष सिसोदिया ने कहा, मैं किसी भी भूमिका के लिए तैयार हूं पार्टी इस पर निर्णय लेगी। इसके लिए अरविंद केजरीवाल और पार्टी के अन्य नेताओं की राय जरूरी है। मेरी भूमिका संभवत जमीनी स्तर पर काम करने की हो सकती है।
कौन होगा सीएम चेहरा?
मीडिया रिपोटर्स की माने तो सिसोदिया से इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि सीएम फेस कौन होगा क्या वह सीएम केजरीवाल की गैरमौजूदगी में सीएम पद का चेहरा होंगे? सिसोदिया ने साफ शब्दों में कहा कि अरविंद केजरीवाल ही सीएम रहेंगे और विधानसभा चुनाव में भी वही पार्टी का चेहरा होंगे। सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली की जनता काम चाहती है। आम आदमी पार्टी केंद्र सरकार से लड़कर जनता के काम करवा रही है और वो आगे भी जारी रहेगा और काम करवाते रहेंगे।
pc- BBC,business-standard.com, india tv news