Manu Bhaker: नीरज चोपड़ा नहीं इस क्रिकेटर को पसंद करती हैं मनु भाकर, बता दिया सबके सामने नाम भी

इंटरनेट डेस्क। पेरिस ओलंपिक में दो दो मेडल जीतकर चर्चाओं में आई मनु भाकर एक बार फिर से चर्चा में है। जी हां पहले उनका नाम शादी तक को लेकर नीरज चोपड़ा से जोड़ा गया था, लेकिन अब मनु ने अब एक मीडिया इंटरव्यू में उस क्रिकेटर का नाम बताया है जिसके साथ उन्हें एक घंटा बिताने में बहुत खुशी होगी। वहीं इंटरनेशनल एथलीटों में से किसी से मिलने की बात की जाए जो वह उसेन बोल्ट से मिलने की चाह रखती है।

किससे मिलना चाहती हैं मनु भाकर?
मीडिया रिपोटर्स की माने तो मनु भाकर से एक इंटरव्यू में पूछा गया कि उनके फेवरेट एथलीट कौन हैं? इसका जवाब देते हुए मनु भाकर ने कहा, मैं ऐसे कई नाम ले सकती हूं. जमैका के धावक उसेन बोल्ट नाम उन्होंने लिया।

क्रिकेटरों नाम लिए
वहीं इंटरव्यू में उन्होंने     अपने फेवरेट भारतीय एथलीटों का जिक्र करते हुए कहा कि सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी सर और विराट कोहली उनके पसंदीदा हैं। पेरिस ओलंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट मनु भाकर का कहना है कि उनके लिए सचिन, धोनी या विराट के साथ एक घंटा बिताना भी सम्मान की बात होगी।

pc-olympics.com