Mardaani 3: रानी मुखर्जी शिवानी के रोल में दिखी पहले से भी दमदार, मर्दानी 3 का ट्रेलर आया सामने

इंटरनेट डेस्क। रानी मुखर्जी की अपकमिंग फिल्म मर्दानी 3 का ट्रेलर रिलीज हो चुका हैं। रानी मुखर्जी शिवानी शिवाजी रॉय के किरदार में वापसी कर रही हैं। इस बार शिवानी का सामना किसी मर्द से नहीं बल्कि एक महिला से है जो बच्चियों की तस्करी करती है। रानी मुखर्जी शिवानी के रोल  में पहले से भी दमदार अवतार में वापसी कर रहीद है।

ट्रेलर से फिल्म की कहानी का अंदाजा साफ तौर पर लगाया जा सकता है। इस बार शिवानी का सामना अम्मा से है जो भोली-भाली, मासूम लड़कियों को अगवाह कर उकी तस्करी करती है।

फिल्म का ट्रेलर काफी डरावना है, मर्दानी 3 की कहानी दिल दहला कर रख देने वाली है कि आखिर कैसे एक महिला ही महिलाओं की दुश्मन होती है। खुद महिला होकर भी फिल्म की खलनायिका ‘अम्मा’ बच्चियों को किडनैप कर उन्हें चंद पैसों के लिए बेच देती हैं।

pc -parbhat khabar