May 1: बदलने जा रहे हैं 1 मई से कई सारे नियम, पड़ेगा आप पर भी असर

इंटरनेट डेस्क। आपने भी देखा होगा हर महीने की एक तारीख को कुछ चीजों में बदलाव होता हैं और इन बदलावों के साथ ही इसका असर आपकी जेब और आपकी वित्तिय स्थिति पर भी पड़ता है। ऐसे में 1 मई से कई नियमों में बदलाव होने जा रहे हैं, जिनका सीधा प्रभाव आप पर पड़ेगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गैस सिलेंडर की कीमतों से लेकर बैंकिंग से जुड़े नियमों में 1 मई से कई बदलाव होंगे।

एलपीजी के दाम
बता दें की हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में बदलाव होता है। अब ये बदलाव घरेलू और कमर्शियल गैस सिलेंडर दोनों में से किसी एक पर हो जाता हैं और कभी कभी दोनों पर भी। गैस वितरण कंपनियों की समीक्षा के बाद गैस की कीमतें तय की जाती हैं। ऐसे में 1 मई को रेट बदल सकती है। 

क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियम 
इसके साथ ही बता दें कि 1 मई से क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियमों में भी बदलाव होगा। अगर आप क्रेडिट कार्ड से यूटिलिटी बिल का भुगतान करते हैं। ऐसे में आपसे बैंक 1 प्रतिशत ज्यादा चार्ज वसूलेगा। आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और यस बैंक ने इसको लेकर घोषणा की है।

pc- www.shutterstock.com