Modi Zelenskyy Meeting: पीएम मोदी और जेलेंस्की के बीच एक महीने में दूसरी मुलाकात, रूक सकता हैं रूस-यूक्रेन युद्ध

इंटरनेट डेस्क। रूस और यूक्रेन के बीच चल रहा युद्ध अभी समाप्त होने की दिशा में तो नहीं हैं, लेकिन जिस तरह से चर्चा आगे बढ़ रही है हो सकता हैं यु़द्ध में शांति हो जाए। बताया जा रहा हैं कि पीएम मोदी भी इसमें कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। हाल ही में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल की मॉस्को यात्रा पर राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात के बाद अब पीएम नरेंद्र मोदी न्यूयॉर्क में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से मिले है। यह इस एक महीने में ही दूसरी मुलाकात है। 

सुनने में आ रही यह बात
मीडिया रिपोटर्स की माने तो दोनों देशों के लीडर्स के बीच युद्ध को खत्म करने की कोशिशों को लेकर बातचीत हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीन दिन के अमेरिकी दौरे के अंतिम दिन न्यूयॉर्क में यूक्रेन के राष्ट्रपति से मिले। ऐसे में इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि जल्द ही युद्ध थमने की खुशखबरी दुनिया को मिले। बता दें की अजित डोभाल की मॉस्को यात्रा पर राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी पीएम मोदी से फिर से मिलने की इच्छा जताई थी।

पिछले महीने ही मिले हैं दोनों नेता
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पिछले महीने यूक्रेन का दौरा करने के बाद यह दूसरा मौका है जब भारतीय पीएम और यूक्रेन के राष्ट्रपति के बीच यह मुलाकात हुई। पिछले चार महीनों में दोनों नेता तीसरी बार मिल रहे हैं। यूं तो संयुक्त राष्ट्र अधिवेशन के लिए न्यूयॉर्क पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी की जेलेंस्की से हुई यह मुलाकात पहले से तय नहीं थी लेकिन यूक्रेन के राष्ट्रपति की तरफ से की गई रिक्वेस्ट को पीएम मोदी मना नहीं कर सके। रूस-यूक्रेन जंग के बीच पुतिन और जेलेंस्की दोनों ही भारत को एक अहम साझेदार के रूप में देखते हैं।

pc- x.com,business-standard.com