Mohan Bhagwat: आईबी के अलर्ट के बाद बढ़ाई गई मोहन भागवत की सुरक्षा, जेड प्लस से की गई एएसएल श्रेणी की
- byShiv
- 28 Aug, 2024

इंटरनेट डेस्क। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की सुरक्षा को बढ़ाया गया है। मोहन भागवत को पहले से ही जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है। जानकारी के अनुसार, मोहन भागवत की सुरक्षा को अब जेड प्लस से बढ़ाकर एडवांस सिक्योरिटी लाइजन कर दिया गया है। बता दें कि मोहन भागवत की सुरक्षा सीआईएसएफ जवानों के द्वारा की जाती है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो रिपोर्ट के अनुसार, मोहन भागवत की सुरक्षा आईबी के थ्रेट अलर्ट के बाद बढ़ाई गई है। अब नई सिक्योरिटी के बाद सीआईएसएफ की टीम उस स्थान पर पहले से ही मौजूद रहेगी जहां मोहन भागवत को जाना होगा।
बता दें कि जिस शख्स को एएसएल स्तर की सुरक्षा मिलती है उसकी सुरक्षा से संबंधित जानकारी जिला प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य और अन्य विभागों जैसी स्थानीय एजेंसियों की भागीदारी को अनिवार्य करता है। जानकारी के अनुसार, इसमें बहुस्तरीय सुरक्षा घेरा होता है।
pc- jagran