MP: पत्नी और बॉयफ्रेंड बना रहे थे संबंध, तभी देख लिया पति ने और फिर बन गया उसका भी मूड, इसके बाद तीनों ने खुलेआम किया.....
- byShiv
- 24 Sep, 2024

इंटरनेट डेस्क। मध्य प्रदेश की ग्वालियर में एक बड़ा कांड हो गया और वो भी ऐसा की जिसको भी इस बारे में पता चला तो वो जानकर परेशान हो गया। मामला यहीं नहीं रूका परिजनों को जब इस बारे में पता चला तो उनके होश उड़ गए। जी हां पुलिस ने एक युवक के मर्डर के मामले में जो खुलासे किए हैं वह बेहद चौंकाने वाले हैं। जहां बीवी ने इस तरह से अपने पति को मौत के घाट उतारा कि कोई सोच भी नहीं सकता है।
क्या हैं पूरा मामला
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पत्नी ने पहले तो पति के साथ बैठकर बियर पार्टी की फिर उसे फ्राइड फिश खिलाई। इसके बाद पति की छाती पर बैठकर गला घोंट दिया। हैरानी की बात यह है कि उसने यह वारदात अपने नाबलिग भाई के साथ अंजाम दी। जानकारी के अनुसार तीन दिन पहले गिरवाई नाका इलाके के एक मकान में युवक का शव मिला था। जिसकी पहचान लोकेंद्र कुशवाह के रूप में हुई थी। इस मामले में जब मृतक की पत्नी और उसके मौसेरे भाई से पूछताछ की तो दोनों के अलग-अलग बयान दिए। इसके बाद पुलिस का शक और बढ़ गया। जब दोनों से सख्त सी से पूछताछ हुई तो उन्होंने अपराध करना कबूल कर लिया।
पत्नी के दोस्त से बन गए थे अवैध संबंध
पुलिस पूछताछ में पता चला कि अंजली का पति लोकेंद्र और उसका प्रेमी गौरव कुशवाह पहले से जिगरी दोस्त थे। इसलिए गौरव का उसके घर आना जाना था। इस दौरान प्रेमी और महिला की दोस्ती हो गई और फिर उनके बीच अवैध संबंध बनने लगे और जिंदगी भर साथ रहने की सोचने लगे। लेकिन पति बीच में रोड़ा बन रहा था। एक दिन जब पति को उनके अफेयर के बारे में पता चला तो उसने गौरव का घर आना बंद करवा दिया। बस इसके बाद अंजली ने गौरव के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतारने का प्लान बना लिया। इस मामले में महिला ने बताया कि वह नहीं चाहती थी कि पति के मर्डर के मामले में उसके प्रेमी का नाम आए। इसलिए उसने हत्या करने के 15 दिन पहले ही गौरव को केरल जॉब के लिए भेज दिया था। महिला ने बताया कि हत्या से पहले उसने मोबाइल और टीवी पर कई क्राइम सीरियल देखे थे।
pc- lalluram.com