Mukul Dev: अभिनेता मुकुल देव की कुल नेटवर्थ जान उड़ जाएंगे आपके होश, कमर्शियल पायलट के रूप में भी कर चुके थे....

इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड से लेकर तमिल तक कई फिल्मों में काम कर चुके एक्टर मुकुल देव का 23 मई की देर रात निधन हो गया। वे 54 साल के थे। उनके निधन से पूरा परिवार स्तब्ध है। इतना ही नहीं बॉलीवुड में भी उनके निधन से शोक की लहर हैं। मुकुल ने सलमान खान से लेकर अजय देवगन और संजय दत्त के अलाव भी कई बड़े स्टार्स के साथ काम किया है।

मुकुल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में 29 साल से एक्टिव थे। उन्होंने फिल्म और टीवी दोनों ही इंडस्ट्री में लंबे वक्त तक काम किया है। कई रिपोर्ट्स की माने तो मुकुल देव की कुल नेटवर्थ 5 मिलियन डॉलर यानी करीब 42 करोड़ रुपये है। वो लग्जरी लाइफ के भी शौकीन थे। रिपोर्ट्स की माने तो मुंबई में उनका घर है, लेकिन वो वहां अकेले ही रहते थे। 

रह चुके थे पायलट भी
बताया जाता हैं कि मुकुल देव को घुड़सवारी भी बहुत पसंद थी। इसके अलावा वो एक ट्रेंड कमर्शियल पायलट थे। उन्होंने दिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी से ट्रेनिंग ली थी। मुकुल देव ने अस्पताल में आखिरी सांस ली हैं। बताया जा रहा है कि वो कई दिनों से बीमार थे और आईसीयू में एडमिट थे।

pc- parbhat khabar