'षड्यंत्रकारियों को कोई रियायत नहीं'! मोदी ने दिल्ली घटना पर खुलकर कहा, जांच में साजिश की बात सामने आई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आखिरकार दिल्ली धमाकों से जुड़ी साज़िश की थ्योरी पर मुहर लगा दी है। देश की जाँच एजेंसियाँ इसे अंजाम तक पहुँचाएँगी और छोड़ देंगी! इस साज़िश के पीछे जो भी लोग हैं, उनमें से एक भी बख्शा नहीं जाएगा। मोदी ने मंगलवार को भूटान के मंच से यह बात कही।

मोदी मंगलवार सुबह भूटान के चौथे राजा जिग्मे सिंग्ये वांगचुक की 70वीं जयंती समारोह में शामिल होने पड़ोसी देश पहुँचे। भूटान की राजधानी थिम्पू में एक मंच से बोलते हुए मोदी ने कहा, "आज मैं बहुत भारी मन से यहाँ आया हूँ। कल शाम दिल्ली में हुई भयावह घटना ने हम सभी को दुखी कर दिया है। मैं कल रात भर सभी केंद्रीय एजेंसियों के संपर्क में रहा।''


मोदी ने आगे कहा- '' जाँच के दौरान प्राप्त जानकारी पर चर्चा जारी रही। हमारी जाँच एजेंसियाँ इस साज़िश की जड़ तक जाएँगी। इस साज़िश के लिए ज़िम्मेदार सभी लोगों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा। एक भी बख्शा नहीं जाएगा।"