Paris Olympics 2024: सीन नदी पर हुई परेड ऑफ नेशन, पेरिस ओलंपिक का रंगारंग आगाज, पीवी सिंधु और शरथ कमल बने ध्वज वाहक
- byShiv
- 27 Jul, 2024

इंटरनेट डेस्क। पेरिस ओलंपिक का आगाज फ्रांस की राजधानी में बड़े ही शानदार तरीके से हो चुका है। स्टेडियम के बाहर सीन नदी के किनारे पहली बार ओलंपिक का उद्घाटन समारोह आयोजित हुआ। सीन नदी की धाराओं के सहारे खिलाड़ी नाव पर सवार होकर परेड ऑफ नेशन्स में हिस्सा लेते नजर आए। बता दें कि ओपनिंग सेरेमनी में इंडियन टीम का नेतृत्व पीवी सिंधु और टेबल टेनिस प्लेयर शरथ कमल ने किया।

लाइव कान्सर्ट भी हुआ
ओपनिंग सेरेमनी में बीच-बीच में लाइव कांसर्ट भी हुआ। पेरिस में सीन नदी के किनारे वर्ल्ड फेम पॉप स्टार लेडी गागा ने परफार्म किया। ओलंपिक सेरेमनी देखने के लिए दुनिया के कोने-कोने से दर्शक पहुंचे हैं। ओपनिंग सेरेमनी को सेलिब्रेट और चीयर करने के लिए हजारों की संख्या में दर्शक सीन नदी के किनारे छह किलोमीटर के दायरे में बैठे दिखे। बता दें की सीन नदी पर 100 नावों में लगभग 1000 हजार से ज्यादा एथलीटों ने भाग लिया।

भारत से 117 प्लेयर्स की टीम पहुंची
बता दें की पेरिस ओलंपिक में भारत के 117 खिलाड़ियों का दल भेजा गया है। इसमें 29 एथलीट्स, निशानेबाजी के 21 प्लेयर, हॉकी के 19 खिलाड़ी शामिल है। वहीं भारतीय प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा पैरिस ओलंपिक शुरू होने के साथ ही भारतीय दल को मेरी शुभकामनाएं। हर खिलाड़ी भारत का गौरव हैं, पेरिस ओलंपिक में वो सभी चमके और खेल भावना की सच्ची भावना को साकार करें। अपने असाधारण प्रदर्शन से हमे प्रेरित करें।
pc- x.com