PM Kisan Yojana: पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी, मोदी ने आते ही इसी पहली फाइल पर किए साइन

इंटरनेट डेस्क। देश के किसानों के लिए आज एक बड़ी खबर हैं और वो ये की पीएम मोदी ने पदभार ग्रहण करते ही जो पहली फाइल साइन की हैं वो किसानों के लिए काम की है। जी हां पीएम मोदी ने किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को दी जाने वाली 2000 रुपए की 17वीं किस्त जारी कर दी है। 

पीएम ने पद की शपथ लेने बाद देश के 9 करोड़ से ज्यादा किसानों को बड़ा तोहफा दिया है। पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त के रूप में 20 हजार करोड़ रुपए जारी किए हैं। किसान काफी दिनों से इस किस्त का इंतजार कर रहे थे।

फाइल पर हस्ताक्षर करने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार किसान कल्याण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध सरकार है। उन्होंने कार्यभार संभालते ही जिस पहली फाइल पर हस्ताक्षर किए वह किसान कल्याण की थी।

pc- y20india.in