PM Kisan Yojana: क्या 17वीं किस्त का लाभ एक साथ ले सकते हैं पिता और पुत्र, जान ले आप भी

इंटरनेट डेस्क। किसानों के लिए केंद्र सरकार कई तरह की योजनाएं चलाती हैं और इन योजनाओं में से ही एक हैं पीएम किसान योजना। इस योजना में किसानों को सरकार हर साल 6 हजार की आर्थिक सहायता देती हैं और वो भी हर चार महीने में 2-2 हजार के  रुपए में। ऐसे में किसानों को अब तक 16 किस्ते मिल चुकी है। 

लेकिन साथ ही अब 17वीं किस्त का भी इंतजार है। ऐसे में 17वीं किस्त कब आएगी किसी को पता नहीं है। लेकिन आज हम यह जानने की कोशिश करेंगे की क्या एक ही परिवार में पिता और बेटे को यह किस्त मिल सकती है या नहीं? 

दरअसल, सबसे पहले ये जान लीजिए कि पीएम किसान योजना के अंतर्गत उन किसानों को लाभ दिया जाता है, जो गरीब वर्ग से आते हैं। वहीं, अगर बात की जाए कि क्या 17वीं किस्त का लाभ पिता और बेटे दोनों को मिल सकता है, तो इसका जवाब हैं नहीं। पीएम किसान योजना के अंतर्गत किस्त का लाभ परिवार में केवल एक ही सदस्य ले सकता है।

pc- abp news