PM Kisan Yojana: 22वीं किस्त का हैं इंतजार तो फिर सामने आ चुका हैं वो महीना जब आएगी आपकी किस्त

इंटरनेट डेस्क। किसानों के लिए सरकार कई तरह की लाभकारी और कल्याणकारी योजनाएं चलाती है। इन योजनाओं में से ही एक योजना हैं पीएम किसान सम्मान निधि योजना। इस योजना के तहत किसानों को साल में तीन बार 2-2 हजार रुपये दिए जाते हैं और इस बार योजना की 22वीं किस्त जारी होगी। पर ये किस्त कब तक आ सकती है? तो चलिए जानने की कोशिश करेंगे।

अभी आई हैं 21 किस्त
पीएम किसान योजना के तहत किसानों को साल में तीन बार 2-2 हजार रुपये दिए जाते हैं यानी सालाना कुल 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद किसानों को मिलती है। इस योजना के तहत अब तक कुल 21 किस्त जारी हो चुकी है। 19 नवंबर 2025 को कोयंबटूर से ये किस्त जारी की गई।

अब बारी है 22वीं किस्त की

जहां एक तरफ अब तक कुल 21 किस्त जारी हो चुकी है तो वहीं बारी अब 22वीं किस्त की है। पीएम किसान योजना की हर किस्त लगभग चार-चार महीने के अंतराल पर जारी होती है। जैसे, पिछली यानी 21वीं किस्त नवंबर 2025 में जारी हुई और इस हिसाब से अगली किस्त यानी 22वीं किस्त के चार महीने का समय फरवरी में पूरा हो रहा है। इसलिए माना जा रहा है कि 22वीं किस्त फरवरी में जारी हो सकती है।

pc- dwello.in