PM Kisan Yojana: जान ले कब आएगी 17वीं किस्त, तारीख को लेकर हो सकता हैं इस दिन ऐलान

इंटरनेट डेस्क। देश के किसानों के लिए केंद्र सरकार की और से कई योजनाएं चलाई जाती हैं और इन योजनाओं में से ही एक योजना हैं पीएम किसान सम्मान निधि योजना। इस योजना में किसानों को हर साल सरकार की और से 6 हजार रुपए दिए जाते है। हालांकि ये 6 हजार रुपए किसानों को तीन किस्तों में मिलते है। ऐसे में अब तक किसानों को 16 किस्ते मिल चुकी है और 17वीं का इंतजार है।

लेकिन अब नई सरकार बनेगी और इसके बाद ही ये 17वीं किस्त मिलेगी। ऐसा इसलिए की हाल ही हुए लोकसभा चुनावों में एक बार फिर से एनडीए ने सरकार बनाली हैं और अब 9 जून को मोदी शपथ ग्रहण करेंगे। इसके बाद ही किस्त आने का कोई सिस्टम शुरू होगा।

ऐसे में इस बार 17वीं किस्त की बारी है तो किसानों को तारीख का इंतजार है। लेकिन जहां तक हैं किसानों को जून के अंत या फिर जुलाई में ये किस्त मिल सकती है।

pc- jagran