PM Modi: प्रधानमंत्री से मिले पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले भारतीय खिलाड़ी, मोदी को भेंट की ये खास चीज

इंटरनेट डेस्क। पेरिस ओलंपिक से खिलाड़ी देश लौट आए हैं और इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले भारतीय दल से मुलाकात की हैं। हाल ही में संपन्न हुए पेरिस खेलों में भारत ने एक रजत और पांच कांस्य सहित कुल छह पदक जीते है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो इन खिलाड़ियों ने स्वतंत्रता दिवस के दिन प्रधानमंत्री से उनके आधिकारिक आवास पर मुलाकात की। प्रधानमंत्री से मुलाकात करने पहुंचे खिलाड़ियों ने उन्हें उपहार भी दिए। दो कांस्य पदक जीतने वाली निशानेबाज मनु भाकर ने पीएम मोदी को पिस्टल दी, जबकि पहलवान और भारतीय पुरुष हॉकी टीम के अनुभवी गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने अपनी जर्सी दी।

वहीं कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने टीम की ओर से पीएम मोदी को हॉकी स्टिक भेंट की। पीएम ने इस दौरान खिलाड़ियों को संबोधित भी किया।

pc- etvbharat.com