PM Modi: पाकिस्तान के पीएम ने प्रधानमंत्री मोदी को भेजा निमंत्रण, इस काम के लिए बुलाया गया पाकिस्तान
- byShiv
- 30 Aug, 2024

इंटरनेट डेस्क। पाकिस्तान ने पीएम मोदी को बुलावा भेजा है। जी हां पाक के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अक्टूबर में इस्लामाबाद में होने वाली शंघाई सहयोग संगठन की बैठक में औपचारिक रूप से आमंत्रित किया है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ये जानकारी दी।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो उन्होंने बताया कि पाकिस्तान ने प्रधानमंत्री मोदी को एससीओ के शासनाध्यक्षों के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है। साप्ताहिक संवाददाता सम्मेलन के दौरान विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलूच ने कहा कि 15-16 अक्टूबर को होने वाले शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए शासनाध्यक्षों को निमंत्रण भेजे गए हैं।
खबर में बलूच के हवाले से कहा गया है, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी निमंत्रण भेजा गया है। बलूच ने कहा कि कुछ देशों ने पहले ही एससीओ के शासनाध्यक्षों के शिखर सम्मेलन में भाग लेने की पुष्टि कर दी है। उन्होंने कहा, तय समय पर यह बताया जाएगा कि किस देश ने पुष्टि की है।
pc- navbharat