PM Modi: अमेरिका से भारत लौटे पीएम मोदी, सहयोगी दलों के नेताओं ने बांधे तारीफों के पूल

इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीन दिवसीय अमेरिका यात्रा पूरी हो गई है और वो  विदेश से वापस भारत लौट आए है। ऐासे में विदेश मंत्रालय ने प्रधानमंत्री की इस यात्रा को बेहद सफल बताया है। अब सरकार के साथी दल भी पीएम मोदी के इस दौरे का गुणगान कर रहे हैं और बता रहे हैं की पीएम की इस अमेरिका यात्रा का क्या फायदा होने वाला है।  सहयोगी दलों के कई नेताओं ने सोशल मीडिया पर इस बारे में ताबड़तोड़ ट्वीट किए हैं। 

नीतीश कुमार ने क्या लिखा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री के इस दौरे की तारीफ करते हुए कहा है कि इससे दोनों देशों के बीच निवेश को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा है कि बिहार के लोग मोदी जी की अमेरिका यात्रा के दौरान की गई घोषणाओं और उनसे उत्पन्न होने वाले नए अवसरों से उत्साहित हैं। विश्व के नेताओं और भारतीय प्रवासियों द्वारा माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का गर्मजोशी से किया गया स्वागत

उनके नेतृत्व को मजबूती प्रदान करता है।
केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारास्वामी ने क्या कहा
इस यात्रा को लेकर कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारास्वामी ने भी एक्स पर हिन्दी में पोस्ट कर लिखा है, “मैं संयुक्त राज्य अमेरिका की एक और सफल यात्रा के बाद माननीय प्रधानमंत्री का स्वागत करता हूं। इतने कम समय में उन्होंने जिन व्यापक मुद्दों को संभाला, वह वास्तव में आश्चर्यजनक है। 

pc- aaj tak