PM Modi: यूक्रेन में पीएम मोदी का बड़ा बयान, भारत शांति के पक्ष में, पुतिन से भी कह चुके हैं शांति के लिए
- byShiv
- 24 Aug, 2024

इंटरनेट डेस्क। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूक्रेन की यात्रा का वापस लौट चुके है। इस दौरान उनकी यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ में कई बड़े मुद्दों पर बात हुई है। रूस और यूक्रेन को लेेकर चल रहे युद्ध के लिए भी दोनों के बीच चर्चा हुई। जेलेंस्की से बात करते हुए पहले प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें इस मुसीबत से बाहर निकालने में मदद का भरोसा भी दिया। कीव पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी का जोरदार स्वागत हुआ। आदर सत्कार की जो तस्वीर सामने आई, उसमें साफ तौर पर देखा गया कि प्रधानमंत्री मोदी का जेलेंस्की ने बेहद गर्मजोशी से स्वागत किया।
पिछले महीने रूस यात्रा पर थे मोदी
पिछले महीने प्रधानमंत्री मोदी का इसी तरह गर्मजोशी के साथ रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने स्वागत किया था। उनके साथ दोस्ताना माहौल में बातचीत की थी, तब प्रधानमंत्री मोदी ने पुतिन को शांति के रास्ते पर चलने की वो बात कही थी, जिसे कहने की हिम्मत सिर्फ भारत ही कर सकता ह। इस बात का जिक्र प्रधानमंत्री मोदी ने जेलेंस्की के साथ किया। याद दिलाया कि कैसे उन्होंने पुतिन से शांति की बात कही थी।
पीएम मोदी ने जेलेंस्की को बताई पुतिन से हुई बातचीत
पीएम मोदी ने जेलेंस्की से कहा कि कुछ समय पहले मैं राष्ट्रपति पुतिन से मिला था, तो मीडिया के सामने आंख में आंख मिलाकर उनसे कहा था कि ये युद्ध का समय नहीं है। मैं पिछले दिनों रूस में मुलाकात के लिए गया था, वहां पर मैंने साफ-साफ अपनी बात कही है कि किसी भी समस्या का समाधान रणभूमि में कहीं भी नहीं होता है। भारत लगातार रूस और यूक्रेन युद्ध को रोककर शांति की अपील कर रहा है। भारत लगातार इस मामले को जल्द से जल्द शांत करवाने का पक्षधर है।
pc- aaj tak