PM Modi: यूक्रेन राष्ट्रपति जेलेंस्की का बड़ा बयान, भारत बड़ा देश जो पुतिन को रोक सकता है

इंटरनेट डेस्क। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सात घंटे की यूक्रेन यात्रा पूरी हो चुकी है। पीएम मोदी अपनी एक दिवसीय यात्रा पूर्ण करके यूक्रेन से वापस लौट गए हैं। इस दौरान उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के साथ द्विपक्षीय बैठक की। साथ ही कई विषयों पर चर्चा हुई और इसके साथ ही मोदी ने वोलोडिमिर जेलेंस्की को भारत आने का न्योता भी दिया। 

बड़ा बयान आया सामने
वहीं यूक्रेन-रूस के बीच चल रहे युद्ध को खत्म करने के लिए भारत की भूमिका को लेकर जेलेंस्की ने बड़ा बयान दिया है। जेलेंस्की ने कहा कि भारत बड़ा देश है जो पुतिन को रोक सकता है। उन्होंने कीव में बात करते हुए कहा कि भारत अपनी भूमिका निभाएगा। मुझे लगता है कि भारत ने यह पहचानना शुरू कर दिया है कि यह सिर्फ युद्ध नहीं है, यह एक व्यक्ति पुतिन का एक पूरे देश, यूक्रेन के खिलाफ असली युद्ध है। आप एक बड़े देश हैं। आपका प्रभाव बहुत बड़ा है और आप पुतिन को रोक सकते हैं।

जेलेंस्की ने जताया आभार
मीडिया से बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी बैठक पर यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा कि बहुत अच्छी बैठक हुई, यह एक ऐतिहासिक बैठक है। मैं प्रधानमंत्री के आने के लिए उनका बहुत आभारी हूं। यह कुछ व्यावहारिक कदमों के साथ एक अच्छी शुरुआत है। अगर प्रधानमंत्री मोदी पास शांति पर कोई विचार है तो हमें इस पर बात करने में खुशी होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की को भारत आने का निमंत्रण दिया और यूक्रेनी नेता ने कहा कि उन्हें इस महान देश की यात्रा करके खुशी होगी।

pc- jagran