PM Modi: पीएम मोदी का उत्तराधिकारी होगा महाराष्ट्र से! इस नेता ने किया बड़ा दावा, 74 साल के हो चुके हैं प्रधानमंत्री
- byShiv
- 31 Mar, 2025

इंटरनेट डेेस्क। प्रधानमंत्री मोदी आरएसएस कार्यालय जाने वाले दूसरे प्रधानमंत्री बन गए है। उनके इस दौरे के बाद कई तरह कर चर्चाएं भी हो रही है। शिवसेना (उद्धव बालासाहब ठाकरे) नेता संजय राउत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बड़ा दावा भी किया है। उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी का उत्तराधिकारी महाराष्ट्र से होने जा रहा है। उन्होंने पीएम के राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के मुख्यालय जाने के तार भी इन चर्चाओं से जोड़े हैं।
हालांकि भारतीय जनता पार्टी या संघ की ओर से आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। राउत ने दावा किया कि नागपुर में पीएम मोदी के उत्तराधिकारी को लेकर चर्चा हुई थी। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराधिकारी का चुनाव आरएसएस करेगी। इसलिए मोदी को नागपुर बुलाया गया था।
खबरों की माने तो पीएम मोदी नागपुर में आरएसएस मुख्यालय का दौरा करने वाले दूसरे प्रधानमंत्री हैं। आरएसएस के एक पदाधिकारी ने बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी ने वर्ष 2000 में अपने तीसरे कार्यकाल के दौरान यहां का दौरा किया था। यह मोदी का भी शीर्ष पद पर तीसरा कार्यकाल है। वैसे बता दें कि भाजपा में 75 साल की आयु पर पहुंचने के बाद नेता रिटायर हो जाते हैं। अब खास बात है कि पीएम मोदी की उम्र 74 साल हो चुकी है।
pc- hindustan