PM Modi: सुल्तान हसनल बोल्किया के साथ जीस महल में पीएम करेंगे लंच उसकी खूबियां जानकर ही रह जाएंगे आप दंग
- byShiv
- 04 Sep, 2024

इंटरनेट डेस्क। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रुनेई पहुंच चुके हैं जहां उनका भव्य स्वागत किया गया है। अब खबरें हैं की पीएम मोदी सुल्तान हसनल बोल्किया के निवास इस्ताना नूरुल ईमान में आज का लंच करेंगे। बतयाा जा रहा हैं कि सुल्तान का महल किसी भी राष्ट्र अध्यक्ष के निवास से पूरी तरह अलग है। दुनिया का सबसे बड़ा महल 2 मिलियन वर्ग फीट में फैला हुआ है और इसमें 1,700 कमरे और 22 कैरेट सोने का गुंबद है।

सुल्तान के पास है कारों का कलेक्शन
मीडिया रिपोटर्स की माने तो बोल्किया की लग्जरी लाइफ स्टाइल का सबसे अहम पहलू उनका निजी कार कलेक्शन है। जिसकी अनुमानित कीमत 5 बिलियन डॉलर है। इस कलेक्शन में एक गोल्ड-कोटेड रोल्स रॉयस करीब 450 फेरारी और 380 बेंटले शामिल हैं। उनके पास लेम्बोर्गिनी उर्राको, फेरारी जैसी गाडिया भी है।
महल में क्या हैं खास
मीडिया रिपोटर्स की माने तो गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के मुताबिक, इस्ताना नूरुल ईमान दुनिया का सबसे बड़ा महल है, जिसमें 1,700 कमरे, 250 बाथरूम और पांच स्विमिंग पूल हैं। हर कमरे में सोने के वॉश बेसिन भी हैं। सुल्तान, घोड़ों के भी शौकीन हैं। उन्होंने महल में ही स्पेशल वातानुकूलित अस्तबल बनवाए हैं। उनके पास एक प्राइवेट चिड़ियाघर भी है।

कौन हैं सुल्तान
जानकारी के अनुसारब्रुनेई के सुल्तान का नाम हसनल बोल्किया है, जिनकी गिनती दुनिया के अमीर लोगों में होती है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो ब्रुनेई को साल 1984 में ब्रिटेन से आजादी मिली थी। सुल्तान उमर अली सैफुद्दीन थर्ड, 5 अक्टूबर 1967 को बु्ररुनेई के बादशाह बने थे। अब हसनल बोल्किया करीब 59 सालों यहां की गद्दी संभाले हुए हैं।
pc- abp news, amar ujala,zee news