Poonam Pandey: जिंदा हैं Poonam Pandey, इस कारण से फैलाई थी मौत की खबर

इंटरनेट डेस्क। अभिनेत्री पूनम पांडे की मौत की खबर गलत निकली है। शुक्रवार सुबह एक इंस्टाग्राम पोस्ट के माध्यम से मिली पूनम पांडे की मौत की खबर ने सभी को हैरान कर दिया था। अभिनेत्री की मैनेजमेंट टीम ने जानकारी दी थी कि सर्वाइकल कैंसर के कारण पूनम पांडे की मौत हो चुकी है। अब पूनम पांडे को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। उन्होंने खुद एक वीडियो शेयर कर सोशल मीडिया पर फिर तहलका मचा दिया है। ये अभिनेत्री जिंदा है। 

इंस्टाग्राम पर शेयर वीडिया में पूनम पांडे स्वस्थ बैठी हुई वो नजर आ रही हैं। उन्होंने इस वीडियो के माध्यम से कहा कि मैं जिंदा हूं, सर्वाइकल कैंसर से मेरी मौत नहीं हुई है। वीडियो में वह कहती हुई नजर आ रही हैं कि दुर्भाग्य से मैं उन हजारों महिलाओं के लिए ये नहीं कह सकती, जिन्होंने सर्वाइकल कैंसर से जंग लडक़र अपनी जान गंवाई है। 

उन्होंने सर्वाइकल कैंसर वैक्सीन की जागरुकता के लिए खुद मौत की खबर फैलाई थी। उन्होंने इस वीडियो माध्यम से सर्वाइकल कैंसर से बचने के लिए टेस्ट करवाने हैं और एचपीवी वैक्सीन लगवाने की अपील की है। 

नवीनतम समाचार अपडेट के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें