Rahul Gandhi: मानहानी मामले में राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से फटकार, आप सच्चे भारतीय होते तो...

इंटरनेट डेस्क। राहुल गांधी के चीनी कब्जे वाले दावे पर सुप्रीम कोर्ट ने सख्त टिप्पणी की है। जानकारी के अनुसार सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को उनके चीनी कब्जे के दावे पर फटकार लगाई। सुप्रीम कोर्ट ने साफ-साफ लहजे में कहा कि अगर आप सच्चे भारतीय होते तो ऐसा नहीं कहते।

खबरों की माने तो सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को राहत भी दे दी, सुप्रीम कोर्ट ने मानहानि मामले में लखनऊ की एक अदालत में राहुल गांधी के खिलाफ जारी समन पर रोक लगा दी, राहुल गांधी की ओर अभिषेक मनु सिंघवी दलील दे रहे थे, सिंघवी की दलील से राहुल गांधी का काम तो बन गया, मगर उन्हें राहत के साथ-साथ नसीहत भी मिली।

दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दावा किया था कि चीन ने 2,000 वर्ग किलोमीटर भारतीय क्षेत्र पर अवैध कब्जा कर लिया है। उन्होंने यह भी दावा किया था कि चीनी सैनिक अरुणाचल प्रदेश में भारतीय सेना के जवानों को पीट रहे हैं। उसी मामले में उनके ऊपर आपराधिक मानहानि मामले की कार्यवाही चल रही है।

pc- etv bharat