Rajasthan: गांवों की सरकार के लिए आज-कल में होगा बड़ा ऐलान, सरपंचों के चुनावों को लेकर सरकार लेगी फैसला
- byShiv
- 16 Jan, 2025

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में इसी साल फरवरी तक कई पंचायतों में सरपंचों का कार्यकाल समाप्त होने जा रहा है। ऐसे में चुनाव तो अभी शायद ही होंगे, लेकिन इस बीच राजस्थान में पंचायत के कार्यकाल खत्म होने से पहले सरपंचों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात की है। बताया जा रहा हैं कि इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ सकारात्मक वार्ता हुई है। जानकारी के अनुसार सरपंच संघ का प्रतिनिधिमंडल केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम के नेतृत्व में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से मिला है।
हुई सकारात्मक वार्ता
मीडिया रिपोटर्स की माने तो सरपंच संघ के साथ में सीएम शर्मा की सकारात्मक वार्ता हुई है। सरपंच संघ का कहना है कि वर्तमान सरपंचों के कार्यकाल को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आस्वस्थ किया कि इसके लिए हमने तीन राज्यों मध्य प्रदेश, झारखंड, उत्तराखंड में जो व्यवस्था पंचायत राज में लागू की गई थी, उसका अध्ययन करवा लिया है उस पर आज या कल में सकारात्मक निर्णय लेकर आदेश पारित कर दिए जाएंगे। बता दें कि 7 हजार से ज्यादा सरपंचों का कार्यकाल जनवरी-फरवरी में खत्म हो रहा है।
नहीं होंगे चुनाव
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पंचायतीराज विभाग ने ग्राम पंचायत और पंचायत समितियों के पुनर्गठन और नवसृजन की प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है, जो अप्रैल तक चलने वाली है। पुनर्गठन और पुनर्सीमांकन होने के कारण ही इन ग्राम पंचायतों में चुनाव नहीं होगा। वहीं, बाकी ग्राम पंचायतों का कार्यकाल सितंबर 2025 में खत्म होगा, ऐसे में सभी का चुनाव एक साथ करवाएं जाएंगे।
pc- free press journal