Rajasthan: मुख्यमंत्री बदलने की अटकलों के बीच बीजेपी नेता का बड़ा बयान, चुनावों से पहले होगा इस पर.....

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में इन दिनों एक बड़ी चर्चा हैं और वो ये की प्रदेश में सीएम बदला जा रहा हैं, पूर्व सीएम गहलोत ने कहा था की इसको लेकर षडयंत्र रचा जा रहा है। लेकिन अब भाजपा इस पर सफाई भी दे रही हैं और कांग्रेस पर पलटवार भी कर रही है। लेकिन राजस्थान के भाजपा प्रभारी राधा मोहनदास अग्रवाल ने सब साफ कर दिया है। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को हटाए जाने की अटकलों के बीच जब राधा मोहनदास अग्रवाल से पूछा गया कि क्या भारतीय जनता पार्टी उन्हें हटाने की तैयारी कर रही है?

क्या जवाब दिया
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस मामले पर जवाब देते हुए कहा कि भाजपा में जो व्यक्ति एक बार मुख्यमंत्री बन गया वो बन गया। उन्होंने कहा कि हम रोज-रोज मुख्यमंत्री नहीं बदलते हैं। जब चुनाव आएगा तो पता किया जाएगा कि क्या करना है। राधा मोहन दास अग्रवाल ने कहा कि हम इस तरह का काम करके विरोधियों को मौका नहीं देते हैं। 

पहले किया जाता हैं आंकलन
मीडिया रिपोटर्स की माने तो राधा मोहन दास अग्रवाल ने कहा कि भाजपा में काम का आंकलन किया जाता है, उसके बाद ही कोई फैसला लिया जाता है। इस दौरान उन्होंने भजनलाल शर्मा को लेकर कहा कि राजस्थान में जब विधानसभा चुनाव आएंगे तो इस बात पर निर्णय लिया जाएगा। अभी इस मामले पर कोई बात नहीं हुई है। अग्रवाल ने कहा कि सबका आंकलन आखिरी में ही किया जाता है, फिर चाहे वो विद्यार्थी हो, वकील हो या कोई और काम करने वाला, उन्होंने कहा ऐसा ही राजनीति में होता है।

pc- navbharat, abp news, naya india