sa vs zim: कॉर्बिन बॉश के नाम दर्ज हुई ये खास उपलब्धि, यह कारनामा करने वाले बने पहले दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर

इंटरनेट डेस्क। दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में  दक्षिण अफ्रीका ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। दक्षिण अफ्रीका ने मंगलवार को पहले टेस्ट में मेजबान जिम्बाब्वे को हराया। दक्षिण अफ्रीका ने मैच के चौथे दिन बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में 328 रनों से धमाकेदार जीत हासिल की। 

इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के 30 वर्षीय ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश ने घातक गेंदबाजी की और पांच विकेट हासिल किए। उन्होंने जिम्बाब्वे की दूसरी पारी में 12 ओवर में 43 रन देकर पांच विकेट चटकाए।

बता दें कि बॉश ने मैच में शतक भी जमाया था। वह 23 वर्षों में एक ही टेस्ट में शतक बनाने और पांच विकेट लेने वाले दक्षिण अफ्रीका के पहले क्रिकेटर हैं।

pc- espncricinfo.com