Rajasthan: विधानसभा मानसून सत्र, कांग्रेस आज किसानों के मुद्दे को लेकर करेगी प्रदर्शन
- byShiv
- 04 Sep, 2025

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानसभा के मानसून सत्र की शुरुआत जबरदस्त रही है। कांग्रेस हर दिन किसी मुद्दे को लेकर सरकार को घेर रही है। स्मार्ट मीटर, झालावाड़ हादसे के मुद्दों के बाद आज विधानसभा में किसानों को लेकर कांग्रेस बड़ा प्रदर्शन करने की तैयारी कर रही है। इसके लिए नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली की अगुवाई में कांग्रेस विधायक विधानसभा परिसर में इकट्ठे होंगे।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो जूली ने कहा कि सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले कांग्रेस किसानों को फसल खराबे का उचित मुआवजा और अतिवृष्टि प्रभावित लोगों को मुआवजा देने की मांग को लेकर प्रदर्शन करेगी। कांग्रेस के तेवर बता रहे हैं कि सदन की कार्यवाही में भी यह मुद्दा गरम रहने वाला है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो मानसून सत्र की शुरुआत 1 सितंबर को हुई थी और अब तक सत्र में कई बार कांग्रेस और बीजेपी के बीच जबरदस्त टकराव देखने को मिल चुका है। बुधवार को हंगामें के चलते सदन की कार्यवाही स्थगित भी करनी पड़ गई थी।
बुधवार को सरकार के वन मंत्री संजय शर्मा सदन में नेता प्रतिपक्ष की तरफ आक्रामक तरीके से बढ़े। इसे लेकर काफी विवाद भी हुआ। जूली का कहना है कि सदन में अपनी बात रखने के लिए हमें सत्ता पक्ष मारने के लिए दौड़ता है। उन्होंने कहा कि पौने दो साल हो गए, राजस्थान में कुछ काम नहीं किया। सदन का माहौल सब्जी मंडी जैसा हो चुका है।
pc- amar ujala