Rajasthan: भजनलाल सरकार ने किसानों के लिए उठाया ये बड़ा कदम, इस काम के लिए देगी 30 हजार की आर्थिक मदद

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने एक अनोखी पहल की शुरूआत की है। इसका मकसद राज्य में पारंपरिक खेती के तरीकों और मवेशियों के बचाव को बढ़ावा देना है। इस योजना के तहत, सरकार उन चुने हुए छोटे और मामूली किसानों को हर साल 30,000 रुपए की आर्थिक मदद देगी, जो बैलों से अपने खेतों में खेती करते रहेंगे।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस कदम का मकसद पारंपरिक और प्राकृतिक खेती के तरीकों को बढ़ावा देना, मवेशियों के बचाव में मदद करना और कमजोर किसान समूह को आर्थिक राहत देना है। 

सरकार का मानना है कि इस प्रोत्साहन से खेती में बैलों की भूमिका फिर से शुरू होगी, मिट्टी की उपजाऊ शक्ति बढ़ेगी, केमिकल पर निर्भरता कम होगी और पर्यावरण बचाने में मदद मिलेगी। आर्थिक मदद के अलावा, राज्य सरकार खेतों में बायोगैस प्लांट लगाने के लिए सब्सिडी भी देगी।

pc- ndtv raj