Rajasthan: भजनलाल कैबिनेट की बैठक कल, कई मुद्दों पर हो सकती हैं चर्चा, कैबिनेट विस्तार को लेकर भी गलियारों में हो रही...

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की भजनलाल सरकार का विस्तार होने की खबरें हैं, चर्चा हैं की एक सितंबर से पहले कैबिनेट का विस्तार हो सकता हैं। ऐसे में कल यानी 23 अगस्त, को कैबिनेट की बैठक भी होने जा रही है। यह बैठक दोपहर 2 बजे मुख्यमंत्री कार्यालय में होगी। इस बैठक में विधानसभा के आगामी सत्र को लेकर चर्चा होने की संभावना है।

माना जा रहा है कि सत्र के दौरान पेश किए जाने वाले विधेयकों पर कैबिनेट मुहर लगा सकती है। इसके अलावा इस बैठक को मंत्रिमंडल विस्तार से भी जोड़कर देखा जा रहा है। इसके अलावा कल होने वाली बैठक में प्रवर समिति को भेजे गए विधेयकों पर भी मंत्रियों के साथ बातचीत हो सकती है।

खबरें तो यह भी हैं कैबिनेट बैठक में पंचायतीराज और शहरी निकाय चुनावों से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी मंत्रिपरिषद में चर्चा होने की संभावना जताई गई है। हालांकि, राजनीति गलियारों में इस बैठक को मंत्रिमंडल विस्तार से जोड़कर देखा जा रहा है, लेकिन नियमों के मुताबिक, ऐसे मुद्दों पर आमतौर पर कैबिनेट में चर्चा नहीं होती है और ना ही इन पर कोई फैसला लिया जाता है।

pc- etv bharat