Rajasthan: भजनलाल कैबिनेट के बड़े फैसले, उपचुनावों से पहले खुला पिटारा, इन मुद्दों पर लगी मुहर
- byEditor
- 05 Sep, 2024
इंटरनेट डेस्क। जयपुर सचिवायल में बुधवार को भजनलाल सरकार की कैबिनेट बैठक हुई। इस बैठक में कई बड़े फैसलों पर मुहर लगी। विधानसभा उपचुनाव से पहले सीएम ने एक बार फिर से सौगाते दी है। जी हां इस बार बैठक में जो बड़ा फैसला हुआ उसमें पुलिस अधीनस्थ सेवा नियम संशोधन को मंजूरी दी गई है। वहीं राजस्व विभाग के भूमि आवंटन से जुड़े मुद्दों को लेकर भी निर्णय हुआ हैं।
कैबिनेट बैठक हुई
प्रदेश के कई बड़े मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय में कैबिनेट बैठक आयोजित हुई, इस कैबिनेट बैठक में प्रदेश की आम जनता और कर्मचारियों से जुड़े कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। जिसमें पुलिस अधीनस्थ सेवा नियम संशोधन को मंजूरी दी गई है। इसके अलावा राजस्व विभाग के भूमि आवंटन से जुड़े मुद्दों को लेकर निर्णय हुआ है। भजनलाल शर्मा सरकार की कैबिनेट बैठक में राज्य में महिलाओं को पुलिस भर्ती में 33 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है।
भजनलाल कैबिनेट के बड़े फ़ैसले
पुलिस भर्ती नियमों में किया गया संशोधन
अब डीओपी पुलिस भर्ती के संशोधन नियम जारी करेगी
राजस्थान पुलिस में महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ेगा
राज्य कर्मचारियों के हित में सरकार का फैसला
सेवानिवृत्ति के बाद परिवार के पात्र लोगों का नाम भी पीपीओ में जोड़ा जा सकेगा
इसके लिए पेंशन नियमों में संशोधन को मंजूरी दी है
70 से 75 वर्ष के पेंशनर के लिए 5 फीसदी अतिरिक्त भत्ता देने की मंजूरी दी
प्रदेश को बिजली उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश
3150 मेगावाट सोलर प्लांट के लिए जमीन आवंटन को मंजूरी
खिलाड़ियों को प्रोत्साहन के लिए बड़ा फैसला
सरकार उत्कृष्ट खिलाड़ियों को देगी सेवाओं में 2 फीसदी आरक्षण
pc- ndtv raj