Rajasthan: भाजपा ने भीलवाड़ा से दामोदर अग्रवाल को बनाया उम्मीदवार, सुभाष बहेड़िया का काटा टिकट

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों के लिए भाजपा उम्मीदवारों का ऐलान करने में लगी हैैं। ऐसे में बची कुची सीटों पर पार्टी लगातार काम कर रही है। इसी कड़ी में रविवार को पार्टी ने राजस्थान की बची हुई एक और सीट पर उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है। जी हां राजस्थान में भाजपा ने अब 25 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। पार्टी ने राजस्थान में भाजपा ने एक और सांसद का टिकट काट दिया है। 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो भाजपा ने रविवार को भीलवाड़ा सीट के वर्तमान सांसद सुभाष बहेड़िया का टिकट काटकर उनके स्थान पर दामोदर अग्रवाल को प्रत्याशी घोषित किया है। बहेड़िया ने पिछला लोकसभा चुनाव प्रदेश में सबसे अधिक 6 लाख 13 हजार 15 वोटों से जीता था। लेकिन फिर भी इस बार उनका टिकट काटकर अग्रवाल को दिया गया है। 

पार्टी की आंतरिक खींचतान के कारण भीलवाड़ा सीट पर प्रत्याशी की घोषणा काफी मशक्कत के बाद रविवार को की गई है। भाजपा राजस्थान में अब तक 25 में से 11 सांसदों के टिकट काट चुकी है। इनमें जयपुर के वर्तमान सांसद रामचरण बोहरा का टिकट काटकर मंजू शर्मा को प्रत्याशी बनाया गया है।

pc- patrika