Rajasthan:अंता विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए कांग्रेस में मंथन, डोटासरा और रंघावा बूंदी में
- byShiv
- 08 Oct, 2025

इंटरनेट डेस्क। बिहार चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही देश के 7 राज्यों की 8 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की भी घोषणा हो चुकी है। इन 8 विधानसभा सीटों में एक सीट राजस्थान की अंता भी है, जो बीजेपी के कंवरलाल की विधानसभा सदस्यता रद्द होने के चलते खाली हुई थी। इसी को लेकर प्रदेश में गहमा गहमी बनी हुई है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो बुधवार को बूंदी प्रवास पर पहुंचे पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी सुखविंदर सिंह रंधावा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अंता विधानसभा उपचुनाव और राज्य की मौजूदा हालातों को लेकर भाजपा सरकार पर हमला बोला।
अंता विधानसभा सीट पर 11 नवंबर को होने वाले उपचुनाव को लेकर प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा ने दावा किया कि कांग्रेस वहां से भारी मतों से जीत दर्ज करेगी, उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता मौजूदा भाजपा सरकार से परेशान है और उनका विश्वास पूरी तरह कांग्रेस के साथ है।
pc- amar ujala