Weather Update: राजस्थान में आज भी बारिश के संकेत, आगे मौसम रहेगा शुष्क, खिलेगी अच्छी धूप
- byShiv
- 08 Oct, 2025

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में मानसून की विदाई हो चुकी हैं, लेकिन बारिश हैं की रूकने का नाम ही नहीं ले रही है। अभी भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौर जारी है। बीते कुछ दिनों से हो रही तेज बारिश के बाद अब मौसम ने करवट ली है। आज से राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों में मौसम शुष्क रहने की पूरी पूरी संभावना है। हालांकि, भरतपुर और जयपुर संभाग के कुछ इलाकों में आज कहीं-कहीं हल्की बारिश होने का अनुमान जताया गया है।
कैसा रहेगा आगे मौसम
मौसम विभाग की माने तो आज से प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा और आगामी एक सप्ताह तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। बारिश के बाद मौसम अलग ही रूप दिखाएगा और दिनभर धूप खिलेगी। मौसम विभाग की माने तो अगले 1 हफ्ते तक बारिश की कोई संभावना नहीं है। वहीं अक्टूबर के आखिरी सप्ताह तक या नवंबर की शुरुआत में सर्दियां शुरू हो जाएगी। वैसे राज्य के कई जिलों में पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण अब तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है।
सर्दी का होने लगा अहसास
वैसे लगातार हो रही बारिश से तापमान में गिरावट आई हैं और लोगों को सुबह और रात के समय हल्की ठंड महसूस होने लगी है। इधर सीकर, गंगानगर के आसपास के ग्रामीण इलाकों में धुंध भी छाने लगी है। मौसम विभाग का कहना है कि आज से लेकर अगले चार-पांच दिन तक पूरे राजस्थान में दिन के समय धूप खिली रहेगी और आसमान साफ रहेगा। पूर्वी राजस्थान के कुछ जिलों में हल्के बादल जरूर नजर आ सकते हैं लेकिन बारिश की कोई संभावना नहीं है।
pc- jagran