Rajasthan by-elections 2024: डोटासरा और किरोड़ीलाल के बाद पायलट भी शामिल हुए डांस पॉलिटिक्स में

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में सात सीटों पर विधानसभा के उप चुनाव होने जा रहे हैं ऐसे में चुनाव प्रचार भी जोर पकड़ने लगा है। इस बीच सियासत में अब नेताओं की डांस पॉलिटिक्स लगातार हावी होती जा रही है, चुनावी सभाओं में डांस कर इसकी शुरुआत करने वाले पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के साथ किरोड़ीलाल के बाद अब इसमें एक और नाम जुड़ गया हैं अब कांग्रेस के दिग्गज सचिन पायलट भी अपने समर्थकों के बीच तालियां बजाकर थिरकते नजर आ रहे है। 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो दौसा में कांग्रेस केे प्रत्याशी डीसी बैरवा के समर्थन में चुनावी सभा के दौरान सचिन पायलट भी डीजे की धुन पर समर्थकों के बीच थिरके। इस दौरान पायलट को लेकर युवाओं में हमेशा की तरह गजब की दीवानगी देखने को मिली। पायलट समर्थक युवाओं ने सचिन पायलट आई लव यू के नारे भी लगाए।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने अपने गमछा डांस से सियासत में डांस पॉलिटिक्स की शुरुआत की। उनका यह अंदाज पिछले विधानसभा और लोकसभा चुनाव में लोगों में काफी सुर्खियों मेें रहा। इस बीच अब बीजेपी के किरोड़ी लाल मीणा भी जनसम्पर्क सभाओं में समर्थकों के बीच ठुमके लगाते हुए नजर आ रहे हैं। इधर, डांस पॉलिटिक्स में एक नया नाम कांग्रेस के दिग्गज सचिन पायलट का भी जुड़ गया है। पायलट भी दौसा में डीसी बैरवा के समर्थन में चुनावी सभा में डीजे की धुन पर समर्थकों के बीच तालियां बजाकर थिरकते नजर आए। 

pc-hindustan