Rajasthan: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा उत्तरी जोनल परिषद की बैठक में हुए शामिल, इन मुद्दों पर हुई...
- byShiv
- 17 Nov, 2025
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा फरीदाबाद में हो रही उत्तरी जोनल परिषद की बैठक में हिस्सा ले रहे है। यह बैठक उत्तर भारत के राज्यों के बीच आपसी समन्वय और नीतिगत मुद्दों पर हो रही है। उत्तरी जोनल परिषद की यह 32वीं बैठक हैं। जिसमें आंतरिक सुरक्षा, सीमा-विवाद, पुलिस प्रशासन, जल बंटवारा, आपदा प्रबंधन और राज्यों के बीच समन्वय जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी।
यह बैठक केंद्रीय गृह मंत्रालय के तत्वावधान में आयोजित की जा रही है, इसमें हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर, लद्दाख और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे, राजस्थान की ओर से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ मुख्य सचिव और गृह विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
बता दें की इस बैठक के बाद सीएम भजनलाल आज ही वापस जयपुर के लिए उड़ान भरेंगे। दिल्ली एयरपोर्ट से वो सीधे जयपुर आएंगे।
pc- etv bharat






