Rajasthan: सीएम भजनलाल ने अपनी सरकार के 2 साल के काम का रिपोर्ट कार्ड किया पेश, कहा- किए कई वादे पूरे
- byShiv
- 12 Dec, 2025
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार के दो साल पूरे हो चुके है। सरकार के पास अब 3 वर्ष का समय और बाकी है। ऐसे में अपने वर्ष के कार्यकाल का सीएम ने रिपोर्ट कार्ड पेश किया हैं। अपनी उपलब्धियों का व्यापक लेखा-जोखा जनता के सामने रखा है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को मीडिया से सीधे संवाद किया। प्रेस ब्रीफिंग में सीएम ने न सिर्फ अपनी सरकार की सफलताएं गिनाईं, बल्कि पिछली कांग्रेस सरकार पर कई आरोप भी लगाएं।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो सीएम ने ब्रीफिंग की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन से शुरू हुए एक ऑडियो गीत को लॉन्च करते हुए की, जो सरकार की दो साल की उपलब्धियों पर केंद्रित था। सीएम ने दावा किया कि उनकी सरकार ने जनता के बीच जाते समय जो संकल्प पत्र जारी किया था, उसके तकरीबन 70 फीसदी वादे उन्होंने इन 2 सालों के अंदर पूरे कर दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने सुशासन और पारदर्शिता को अपनी सरकार की पहचान बताते हुए कहा कि साफ नियत और पूर्ण पारदर्शिता के साथ ऐसा प्रशासन दिया गया है जिसने राजस्थान को बेस्ट परफॉर्मर स्टेट की श्रेणी में पहुंचा दिया है। मुख्यमंत्री ने सख्त लहजे में कहा कि उनकी सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है, उन्होंने कहा, हमने मगरमच्छ पकड़े, जेल भी गए और अपने किए की सजा भुगत रहे हैं।
pc- firstindianews.com






