Rajasthan: सीएम भजनलाल ने प्रभारी सचिवों को भेेजा जिलों में, गर्मी में व्यवस्थाएं सुधारने के दिए निर्देश, कलेेक्टर रात को रूकेेंगे गांवों में
- byShiv
- 28 May, 2024

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में गर्मी का सितम जब से बढ़ा हैं और लोगों को परेशानी होने लगी हैं तब से ही प्रदेश के सीएम भजनलाल ने भी पूरी जिम्मेदारी के साथ काम संभाल रखा है। प्रदेश में बिजली से लेकर पानी और चिकित्सा तक पूरी व्यवस्था करने को कहा गया है। ऐसे में प्रदेश में सभी अधिकारियों की छुट्टिया रद्द कर दी गई है। चिकित्सा विभाग को अलर्ट मोड़ पर किया गया है। वहीं सीएम ने सभी प्रभारी सचिवों को जिलों का दौरा करने को कहा है।

प्रभारी सचिवों को जिलों में भेजा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो भीषण गर्मी के बीच मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जिलों के प्रभारी सचिवों को मंगलवार और बुधवार को अपने प्रभार वाले जिलों का दौरा कर जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेने के निर्देश दिए हैं। खबरों की माने तो उन्हें कहा गया हैं कि पानी, बिजली की उपलब्धता, अस्पतालों में उपलब्ध चिकित्सा व्यवस्था, गौशालाओं में गायों के लिए पर्याप्त पानी व चारे की उपलब्धता, अन्य पशु-पक्षियों के लिए चिकित्सा,पानी व दाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

जिला कलेक्टर करेंगे गांवों मे रात्रि विश्राम
इसके साथ ही प्रदेश के जिला कलक्टरों को गांवों में रात्रि विश्राम के भी निर्देश दिए गए हैं। सचिवों को अवैध खनन बंद करने को लेकर रिपोर्ट पेश करने के भी निर्देश दिए गए हैं। वहीं चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने सोमवार को विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर अफसरों को फील्ड में जाकर चिकित्सा व्यवस्था पर निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं।
pc- abp news,abp news, BBC