Rajasthan: सीएम भजनलाल का गहलोत पर निशाना, कहा- अधिकारी किसी व्यक्ति का नहीं बल्कि सरकार का होता है
- byShiv
- 26 Nov, 2025
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अधिकारी किसी व्यक्ति का नहीं बल्कि सरकार का होता है, जो अधिकारी उनकी सरकार में काम कर रहे थे, वहीं अधिकारी आज हमारी सरकार में भी कार्यरत है और अब कोई पेपर लीक नहीं हो रहा, लेकिन गहलोत सरकार ने उन्हें रौंदने का काम किया।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो सीएम ने कहा कि गहलोत सरकार के समय में युवाओं के सपनों को रोंदने का काम हुआ। तब 19 में से 17 पेपर लीक हुए थे, लेकिन हमारी सरकार में एक भी पेपर लीक नहीं हुआ, अभी आरएएस का परिणाम आया है, गांव के गरीब किसान मजदूर का बेटा पास हुआ है, जबकि गहलोत सरकार के समय में नेताओं के रिश्तेदार पास होते थे।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार के तेइस महीनों का लेखा जोखा जनता के सामने है, युवाओं को लाखों नौकरियों का जो वादा किया गया था उसे सरकार पूरा कर रही है।
pc- mttvindia.com






