Rajasthan: सीएम भजनलाल का बड़ा बयान, सरदार पेटल का अधूरा काम पीएम मोदी ने किया पूरा

इंटरनेट डेस्क। आज देशभर में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती मनाई जा रही है। इस अवसर पर पीएम मोदी गुजरात के केवड़िया में पहुंचे हैं तो वहीं आज सुबह राजस्थान की राजधानी जयपुर भी इस मौके पर भव्य यूनिटी मार्च का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्य स्तरीय पदयात्रा का नेतृत्व किया और अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक ऐतिहासिक फैसले की सराहना की।
क्या बोले सीएम शर्मा

मीडिया रिपोटर्स की माने तो जयपुर के यूनिटी मार्च में जनता और युवाओं को संबोधित करते हुए, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की, उन्होंने जम्मू-कश्मीर के संदर्भ में एक बड़ा राजनीतिक बयान दिया, सीएम भजनलाल ने कहा, सरदार वल्लभभाई पटेल ने जिस तरह बिखरे हुए भारत की रियासतों को एकजुट करके एक सशक्त और एकीकृत राष्ट्र का निर्माण किया, वह दूरदर्शिता का प्रतीक था।

पटेल का अधूरा काम मोदी ने किया पूरा
खबरों की माने तो मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आगे कहा, जो काम सरदार वल्लभभाई पटेल ने अधूरा छोड़ा था, उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धारा 370 हटाकर पूरा किया है। आज का एकीकृत भारत सरदार पटेल के सपनों को साकार करता है, पटेल की कूटनीति, दृढ़ इच्छाशक्ति और दूरदर्शिता का ही परिणाम है कि आज भारत अखण्ड है।

pc- ndtv raj