Rajasthan: सीएम भजनलाल शर्मा 25 दिसंबर को युवाओं को देने जा रहे ये बड़ी सौगात, जान ले आप भी अभी

इंटरनेट डेस्क। भजनलाल सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने के मौके पर राज्य में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया रहा है। इसी के तहत अब  कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में रोजगार महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। 

खबरों की माने तो इस श्रृंखला के तहत प्रथम कार्यक्रम 25 दिसम्बर को वाणिज्य महाविद्यालय, जे.एल.एन. मार्ग, जयपुर के परिसर में आयोजित किया जाएगा। आयुक्त, कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता ऋषभ मंडल ने  इस बात की जानकारी दी है।

उन्होंने बताया कि रोजगार महोत्सव का उद्घाटन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा करेंगे। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के अधिकतम अवसर उपलब्ध कराना है। आयुक्त, कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता ऋषभ मंडल ने  बताया कि उक्त रोजगार महोत्सव में निर्माण, लॉजिस्टिक, होटल, बैंकिंग, मेडिकल, सूचना प्रौद्योगिकी, फार्मा, सिक्योरिटी, ई-कॉमर्स, कॉल सेंटर, बीमा सहित विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित लगभग 70 निजी नियोजक भाग लेंगे।

pc- republicbharat.com