Rajasthan: सीएम भजनलाल शर्मा ने दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष नड्डा सहित कई केंद्रीय मंत्रियों से की मुलाकात

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दिल्ली के दो दिवसीय दौरे के बाद जयपुर लौट आए हैं, खबरों की माने तो दिल्ली प्रवास के दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से मुलाकात कर राज्य में सरकार और संगठन की स्थिति पर विस्तृत फीडबैक दिया।

इस दौरान उन्होंने राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं और शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे कामों की जानकारी भी दी, बता दें कि मुख्यमंत्री शर्मा ने हाल ही में नव नियुक्त उप-राष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन से मुलाकात कर उन्हें पदभार संभालने की बधाई दी।

इसके अलावा, उन्होंने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी से भी मुलाकात की, इन मुलाकातों में राजस्थान के विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर सार्थक चर्चा हुई।

pc-x.com