Rajasthan: सीएम शर्मा का नया अंदाज, सीधे ही फरियादियों को लगा दिया फोन, एक घंटे में हुआ समस्याओं का...

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सोमवार को नए अंदाज में काम करते दिखे। उन्होंने फरियादियों से सीधे फोन पर बात कर उनकी समस्याएं सुनी और तत्काल कलेक्टर को फोन लगाकर समस्या के निपटारे के आदेश भी दिया। इसके कुछ समय बाद ही फरियादियों को उनकी समस्याओं पर राहत मिल गई। दरअसल, सीएम भजनलाल शर्मा सोमवार को राजस्थान संपर्क हेल्पलाइन 181 का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे।

फरियादी को लगा दिया फोन
मीडिया रिपोटर्स की माने तो सीएम ने राजस्थान संपर्क हेल्पलाइन 181 पर किस तरीके से काम हो रहा है, इसकी जमीनी हकीकत जानने के लिए अचानक निरीक्षण किया। जहां उन्होंने सीधे फरियादियों को फोन लगा दिया। इस दौरान कोटपूतली बहरोड के नेमीचंद से सीएम ने फोन पर बातचीत की। इसमें नेमीचंद ने बताया कि वार्ड नंबर 29 में नाली की सफाई नहीं होने से गंदा पानी सड़क पर जमा है। इससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस पर सीएम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कलेक्टर को फोन लगाकर निर्देश दिए। इसी तरह नवलगढ़ के सुधीर ने एक बिजली के पोल को लेकर शिकायत की। इसमें बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत यह पोल सड़क के बीचो-बीच है, जिससे लोगों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस पर भी सीएम भजनलाल ने कलेक्टर से बात कर पोल को तुरंत हटवा दिया।

क्या बोले सीएम 
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस दौरान राजस्थान संपर्क हेल्पलाइन के निरीक्षण के दौरान सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हेल्पलाइन पर जो भी समस्याएं आती है, उनका त्वरित निस्तारण किया जाए, ताकि परिवादियों को जल्दी से राहत मिले। इस दौरान हेल्पलाइन के अधिकारियों ने सीएम को वहां की कार्य प्रणाली, शिकायत पंजीकरण और उनके निस्तारण की प्रक्रिया से अवगत कराया।

pc- aaj tak