Rajasthan: अंता विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया ने किया नामांकन दाखिल

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के अंता विधानसभा सीट पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर तैयारिया तेज है। ऐसे में अंता विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है, वहीं कांग्रेस ने अंता सीट से अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर चुकी है और भाजपा ने अभी किसी को मैदान में नहीं उतारा है। वहीं चुनाव आयोग ने नामांकन और चुनाव प्रक्रिया की सभी तिथियों की घोषणा जारी की है।

जिला निर्वाचन अधिकारी रोहिताश्व सिंह तोमर ने उपचुनाव की पूरी समय-सारणी की जानकारी दी जिसके तहत उम्मीदवार आज यानी 13 से 21 अक्टूबर तक उम्मीदावार अपने नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे। 

अधिसूचना जारी होने के साथ ही प्रमुख राजनीतिक दलों ने अपनी चुनावी तैयारियां तेज कर दी हैं, कांग्रेस पार्टी ने अपने प्रत्याशी के रूप में प्रमोद जैन भाया को मैदान में उतारा है, जिन्होंने शुभमूहर्त को लेकर आज नामांकन के पहले दिन ही पर्चा दाखिल कर दिया। लेकिन कार्यकर्ताओं के साथ वह 15 अक्टूबर को भी रैली निकालते हुए अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।

pc-ndtv raj